धुआँधार Business Idea : मात्र 10 हजार रुपये से शुरू करे यह बिज़नेस, साल भर होगी जबरदस्त कमाई

0

अगर आप एक युवा है और कम लागत में एक शानदार बिज़नेस आईडिया (Business Idea) की खोज कर रहे है, तो आपकी यह तलाश आज पूरी हो जाएगी, क्योकि आज हम आपको एक ऐसा बिज़नेस आईडिया बताएंगे, जिससे शुरू करके आप महीने के आराम से 5 से 10 लाख रुपये कमा सकते है।

धुआँधार Business Idea : मात्र 10 हजार रुपये से शुरू करे यह बिज़नेस, साल भर होगी जबरदस्त कमाई

धुआँधार Business Idea : अगर आप एक युवा है और कम लागत में एक शानदार बिज़नेस आईडिया (Business Idea) की खोज कर रहे है, तो आपकी यह तलाश आज पूरी हो जाएगी, क्योकि आज हम आपको एक ऐसा बिज़नेस आईडिया बताएंगे, जिससे शुरू करके आप महीने के आराम से 5 से 10 लाख रुपये कमा सकते है।

कम लागत में ज्यादा मुनाफा कौन व्यक्ति नहीं कमाना चाहता है, लेकिन कोई भी बिजनेस को शुरू करने के बाद लगातार कड़ी मेहनत करने के बाद ही आपको सफलता प्राप्त होती है और दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा ही शानदार बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं, जिसे आप मात्र दस हजार रुपए लगाकर शुरू कर सकते हैं और अच्छी खासी आमदनी बना सकते हैं और इस शानदार बिजनेस आइडिया का नाम है ‘चिप्स की दुकान’, जी हां दोस्तों आज के समय में स्वच्छता से बने हुए चिप्स को खाना कौन व्यक्ति नहीं पसंद करता है, लेकिन बाजार और दुकानों में पैकेट चिप्स की भरमार है, जिस पर से धीरे-धीरे लोगों का भरोसा उठते जा रहा है लेकिन दोस्तों, हम आपको स्टेप बाय स्टेप चिप्स के बिजनेस को कैसे स्टार्ट करना है. इसकी पूरी प्रोसेस (Process) से अच्छे तरीके से अवगत करवाएंगे, जिसे जानने के बाद भी अगर कोई प्रश्न आपके दिमाग में रह जाता है, तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से जानकारी जुटा सकते हैं।

चिप्स (Chips) बनाने का बिजनेस

दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने से पूर्व आपको एक सस्ती किराए की दुकान लेनी होगी, उसके बाद आपको एक मेन्यू कार्ड बनवाना होगा, जिसमें आलू के गरम-गरम बढ़िया हाॅट चिप्स, कच्चे और पके केले के चिप्स, करेले के चिप्स और साथ ही नमकीन आइटम्स भी रख सकते हैं।

चिप्स (Chips) बनाने की विधि

आपको किसी भी सब्जी या फल को गरम-गरम ताजा चिप्स बनाने से पूर्व उसे अच्छी तरह से पानी में धोना होगा, उसके पश्चात् आपको मार्केट में उपलब्ध कटर (Cutter) के माध्यम से चिप्स के साइज में काटकर और अच्छी तरह से सुखाने के बाद स्वादानुसार नमक और मिर्च डालकर चिप्स को एक बड़ी कढ़ाई में साफ रिफाइंड तेल (Refined Oil) डालकर तल लें और अपने लोकल मार्केट से सादी पन्नी लाकर चिप्स को तौलकर कस्टमर को सर्व कर सकते हैं, इस बिजनेस में आपको यह ध्यान रखना होगा, कि कस्टमर को अपने चिप्स का अच्छा स्वाद देना होगा, जिससे धीरे-धीरे वह आपके हर प्रकार के चिप्स को पसंद करने लगेगा और इस बिजनेस का सबसे बड़ा लाभ (Advantage) यह है, कि आपके चिप्स की शानदार क्वालिटी(Quality) के चलते आपको बल्क (Bulk) में भी आर्डर मिलने लगेंगे, जिससे आपका बिजनेस धीरे-धीरे अच्छी खासी पहचान बना सकता है।

Business Idea : इससे बढ़िया बिज़नेस नहीं हो सकता : मात्र दो हजार रुपये में आज ही शुरू करे एक साल में करोड़पति बनाने वाला बिज़नेस

आखिर चिप्स का बिजनेस (Chips Business) क्यों करें

दोस्तों हमारे देश में चिप्स की खपत राशन खरीदने से भी ज्यादा है और अगर आप एक बार इस शानदार बिजनेस में एंटर (Enter) कर जाते हैं, तो आप कम लागत में महीने के आराम से पांच लाख रुपए तक कमा सकते हैं, क्योंकि दोस्तों ध्यान रखिए यह बिजनेस कभी भी बंद नहीं होने वाला है और चिप्स के बिजनेस (Chips Making Business) को लेकर मेरी प्रो टिप्स (Pro Tips) यहीं होगी, कि आप धीरे-धीरे अपने चिप्स और नमकीन आइटम्स की पैकेजिंग करके मार्केटिंग कंपनी या होलसेल रिटेलर्स से पूरे शहर या निकटतम जिले की किराना दुकानों में सप्लाई करवाकर भी जबरदस्त मुनाफा कमा सकते हैं।

अपने चिप्स बिजनेस (Chips Business Idea) की मार्केटिंग कैसे करें

दोस्तों आपको सबसे पहले स्वादिष्ट चिप्स बनाना होगा और उसे कुरकुरे या अन्य चिप्स कंपनी की तरह पैक करवाके उसमें छोटा सा गिफ्ट रखकर, आप अपने चिप्स बिजनेस को और आगे बढ़ा सकते हैं और अच्छी खासी आमदनी होने पर अन्य युवाओं को रोजगार देकर चिप्स के बिजनेस में आप प्रेरणास्त्रोत भी बन सकते हैं।

नमकीन आइटम्स भी देंगे अच्छा मुनाफा

‘चिप्स बिजनेस आइडिया'(Chips Business Idea) एक बहुत ही शानदार बिजनेस आइडिया है और विभिन्न प्रकार के नमकीन को आप बिजनेस में शामिल करके आफलाइन और आनलाइन दोनों ही सेल्स फनल्स पर अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं. बस आपको बिजनेस को मात्र दस हजार रुपए की एक छोटी सी लागत पर शुरू करने की जरूरत है और आगे बिजनेस का विस्तार करने के लिए भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं और बैंकों द्वारा सस्ते ब्याज दर पर लोन की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।

Business Idea – कम लागत में घर से शुरू यह शानदार बिज़नेस : 5 से 10 लाख रुपए की होगी आराम से कमाई

चिप्स बिजनेस आइडिया (Chips Business Idea) की सलाह

चाहे आंधी आ जाये या तूफान चिप्स का बिजनेस कभी भी बंद नहीं होने वाला है और रिटेल सेक्टर में आप घुसकर अपने चिप्स बिजनेस को और ऊंचाईयों पर ले जा सकते हैं, बस दोस्तों आपको जरूरत है मार्केट में अपने साफ और स्वादिष्ट चिप्स बेचकर शुरुआत में कस्टमर बेस को सेट करने की, एक बार आप अपने एरिया में फेमस हो गए, तो उसके बाद आपको पीछे मुड़कर देखने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और आलू, केला और करेला के बाद विभिन्न प्रकार की नई भारतीय सब्जियों के चिप्स बनाकर और उपभोक्ताओं को टेस्ट देकर इस बिजनेस में अपनी साख बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *