नूरपुर में 13 दिसंबर को लगेगा दिव्यांगता मूल्यांकन शिविर: SDM गुरसिमर सिंह

0

SDM गुरसिमर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा भारत सरकार के कृत्रिम अंग निर्माण निगम मोहाली के सहयोग से दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सहायतार्थ मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

SDM गुरसिमर सिंह

SDM गुरसिमर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा भारत सरकार के कृत्रिम अंग निर्माण निगम मोहाली के सहयोग से दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सहायतार्थ मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जरूरतमंद दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए पंजीकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन 13 दिसंबर को स्थानीय बचत भवन में प्रातः 11 बजे से सांय 3 बजे तक होगा।

गुरसिमर सिंह ने बताया कि शिविर में दिव्यांगजनों के सहायतार्थ ट्राईसाईकिल,व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, वैसाखी, चलने की छड़ें और अन्य सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग के लिए मूल्यांकन किया जाएगा तथा वरिष्ठ नागरिकों के सहायतार्थ कमोड के साथ व्हील चेयर, व्हील चेयर, कोहनी बैसाखी, चलने की छड़ें, कुर्सी के साथ चलने की छडी, फोल्डिंग वॉकर, तिपाई और टेट्रापॉड, घुटने का बेस, एलएस बेल्ट, स्पाइनल सपोर्ट, कुशन, श्रवण यंत्र एवं कमोड वाली कुर्सी के लिए मूल्यांकन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन को सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता वाला यू.डी.आई.डी. कार्ड,आय प्रमाण पत्र (मासिक 22,500/- रूपये से कम),आधार कार्ड,पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ जबकि वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए वरिष्ठ नागरिक कार्ड/काई भी आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (मासिक 15,000/- रूपये से कम),आधाक कार्ड,पते का प्रमाण जैसे राशन कार्ड की प्रतिलिपी, मतदाता पहचान पत्र आदि आवश्यक दस्तावेज लाना आवश्यक रहेगा।

मूल्यांकन शिविर में पंजीकरण के अनुसार मूल्यांकित/ चिन्हित दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को दूसरे चरण में निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किये जायेंगें। शिविर बारे अधिक जानकारी के लिए दूरभाष न. 01692-224888, मो. 94188-32244 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *