Business Idea : इससे बढ़िया बिज़नेस नहीं हो सकता : मात्र दो हजार रुपये में आज ही शुरू करे एक साल में करोड़पति बनाने वाला बिज़नेस

0

मात्र दो हजार रुपये में आज ही शुरू करे एक साल में करोड़पति बनाने वाला बिज़नेस

Business Idea : इससे बढ़िया बिज़नेस नहीं हो सकता

(Business Idea) इससे बढ़िया बिज़नेस नहीं हो सकता : मात्र दो हजार रुपये में आज ही शुरू करे एक साल में करोड़पति बनाने वाला बिज़नेस.

युवाओ के लिए शानदार बिज़नेस आईडिया (Business Idea)

अगर आप सस्ती लागत लगाकर बिज़नेस बनाने की सोच रहे है या एक शानदार बिज़नेस आईडिया की तलाश कर रहे है, तो आज हम आपको एक शानदार बिज़नेस आईडिया बताएंगे, जिसे आप एक बार शुरू कर लेंगे तो आपको महीने के लाखो रुपये कमाने से कोई नहीं रोक सकता है. बस आपको हमारी स्टेप बाय स्टेप गाइड को अच्छे से फॉलो करना है…

हेलो दोस्तों आज के समय में स्ट्रीट फ़ूड का कौन व्यक्ति दीवाना नहीं है, हम सभी दीवाने है क्योकि स्ट्रीट फ़ूड खाने में सस्ते होने के साथ ही स्वाद में लाजवाब भी होते है और बच्चो से लेकर बूढ़ो में स्ट्रीट फ़ूड की खुमारी है. इसलिए आज के इस आर्टिकल में दोस्तों हम आपको एक शानदार और ट्रेंडिंग स्ट्रीट फ़ूड बिज़नेस आईडिया बताने जा रहे है, जिससे आप मात्र दो हजार रुपये की छोटी सी लागत लगाकर शुरू करके महीने के आराम से पांच से दस लाख रुपये कमा सकते है, बस आपको शुरुआत से ही इस बिज़नेस में हौसला और हिम्मत रखनी होगी, एक साल बाद सफलता आपके कदम चूमेगी।

स्ट्रीट फ़ूड बिज़नेस आईडिया (Sreet Food Business Idea)

फ़ूड कैटेगरी में आज के समय में बिज़नेस करना आम हो गया है. कई स्ट्रीट फ़ूड वेंडर्स अपने शानदार फ़ूड के टेस्ट के चलते महीने के लाखो रुपये कमा रहे है, लेकिन कई स्ट्रीट फ़ूड वेंडर्स का बिज़नेस बिलकुल भी उन्नति नहीं कर पाता है. इसके पीछे भी कई प्रकार के कारण होते है, लेकिन आज के आर्टिकल में हम आपको छोले भटूरे (Chole Bhature) की स्ट्रीट फ़ूड कार्ट लगाने का एक शानदार बिज़नेस आईडिया बताने जा रहे है, जो मात्र दो हजार रुपये की एक छोटी सी लागत लगाकर शुरू कर सकते है, जिससे आप महीने के लाखों रूपये कमाकर अपने परिवार को एक बेहतर जिंदगी दे सकते है।

ये भी पढ़े : Business Idea – कम लागत में घर से शुरू यह शानदार बिज़नेस : 5 से 10 लाख रुपए की होगी आराम से कमाई

छोले भटूरे की स्ट्रीट फ़ूड कार्ट में आपको ये सामान तैयार करने होंगे

छोले भटूरे की कार्ट में आपको स्ट्रीट फ़ूड लवर्स को छोले की सब्जी के साथ भटूरे परोसना होगा, जिसके लिए आपको सबसे अपने शहर, गांव व कस्बे या चौराहे की एक ऐसी लोकेशन कार्ट लगाने के लिए देखनी होगी, जहां सुबह से ही लोगो की भीड़ लगती है, वो स्थान बस स्टैंड से लेकर कचहरी तक हो सकती है, उसके बाद आपको एक कार्ट किराये पर लेनी होगी, जिसका डेली का किराया 50 से 100 रुपये तक हो सकता है. फिर कार्ट लगाने के एक दिन पहले आपको 5 किलो मैदा, एक पाँव देसी घी और दही को दुकान से लाकर सभी को एक परात में मिलाकर अच्छे से गूथकर 3 से 4 घंटो के लिए रेफ्रीजिरेटर में रखना होगा, जिससे भटूरे फूले-फूले फ्लपी बनेगे। साथ ही 2 किलो छोले भी मार्केट से लाकर उसको एक से डेढ़ घंटे पाने में फुलाने के बाद उबालकर सभी मसालों के साथ तड़के वाली छोले की सब्जी बनानी होगी, जिससे आप अगले दिन कार्ट में मात्र गरम करके भटूरे के साथ खिलाएंगे।

जानिए छोले भटूरे स्ट्रीट फ़ूड कार्ट से कितनी होगी दिन की कमाई

एक दिन पूर्व घर की रसोई में तैयार छोले की सब्जी को आपको गैस की हल्की आंच में गरम करते रहना है, साथ ही एक दिन पूर्व घर में गूथे हुए मैदे की लोई बनाकर रोटी के साइज में बेलकर एक कढ़ाई में तेल को गरम करना है और जैसे ही कोई स्ट्रीट फ़ूड लवर्स आपकी कार्ट में आता है, तो आपको गरमा-गरम फूले हुए दो बड़े साइज के फ्लफी भटूरे कढ़ाई से निकालकर 50 रुपये में छोले की सब्जी, एक मिक्स्ड अचार के टुकड़े (जो कि आपको रेडीमेड किसी भी अच्छे अचार विक्रेता के पास मिल जायेगा) और प्याज के साथ देना होगा, अगर आप हर प्लेट पर 20 रुपये की भी कमाई करते है और पहले दिन 100 प्लेट भटूरे की बेचकर 2 हजार की कमाई करते है और धीरे-धीरे अपने बिज़नेस में उन्नति करते है, तो आपको छोले भटूरे स्ट्रीट फ़ूड बिज़नेस में महीने के लाखो रुपये अपनी मेहनत के दम पर कमाकर जिंदगी में आगे बढ़ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *