कांग्रेस छह भाजपा जीरो

0

अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बैठक की फ़ोटो और किसी भी प्रदेश भाजपा नेता का न होना अपने आप में बागी कांग्रेसी नेताओ का रुतबा दिखा रहा है राजनीति की इस पिच पर फिलहाल दोनों तरफ से कांग्रेस ही खेल रही है … कांग्रेस छह और भाजपा ज़ीरो ही नजर आ रही है।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ कांग्रेस से बगावत करनें वाले छह नेता

पिछले दिनों एक तस्वीर वाइरल हुई जिसमें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ कांग्रेस से बगावत करनें वाले छह नेता दिखाई दिए । फ़ोटो जैसे ही इंटरनेट पर पहुंची भाजपा खेमें में खलबली मच गई और कांग्रेसी चटकारे लेनें लगे, लें भी नही तो क्यों ? आखिर सबके पुराने रिश्ते तो हैं ही।

अब कौन नही चाहेगा कि दोनों तरफ उनके बन्दे रहें। कांग्रेसियों की खुशी का ठिकाना नही रहा, पूरे प्रकरण में उन्हें भाजपा में ही सही एक राज्यसभा सासंद मिल गया है और तीन विधायक जो सरकार बदलनें पर उनके काम को ना नही कहेंगे ।

सरकार गिरानें का दांव भाजपा का था पर फायदा होता कांग्रेस को नजर आ रहा है भाजपा में अंदर खाते एक कांग्रेसी नेता के प्रदेशाध्यक्ष बनानें पर भी बात चल रही है, हैं ना कमाल की बात । यदि ऐसा होता है तो कांग्रेसियों की तो बल्ले बल्ले हो ही जाएगी। सत्ता, संगठन दोनों में उनकी एंट्री बड़े आराम से हो जाएगी।

भाजपा में अंदर खाते एक कांग्रेसी नेता के प्रदेशाध्यक्ष बनानें पर भी बात चल रही है।

जब कांग्रेस से मन भर जाए तो फुदक के भाजपा में चले जाओ, सत्ता बदली तो काम वैसे के वैसे और यदि ये नही भी होता है तो भी जिलाध्यक्षो की नियुक्ति में इनका बड़ा हाथ रहनें वाला है। यानी कांग्रेसियों की एंट्री पक्की है।

राज्यसभा सांसद बना कर कांग्रेसियों को कोई नुकसान नही हुआ अपितु फायदा ही हुआ है। सांसद निधि पर कई कांग्रेसियों का भला हो जाएगा शायद हो भी रहा हो।

राजनीतिक पंडित तो ये तक कहतें है कि साहब ने अपने गुरु को गुरुदक्षणा के तौर पर सीट जानें दी थी वरना ऐसा भी क्या कि सत्ता में रहते पता न चले की कौन क्या कर रहा है?

राजनीति में इतना भोला होना भी अच्छी बात नही होती खैर आज की परिदृश्य में भाजपा के अंदर ही कुलबुलाहट है कांग्रेस से आये नेता भाजपा के मीडिया को तो कब्जा ही चुके हैं विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस के दो नेता ही दिखाई देते हैं भाजपा के चेहरे पिछड़ रहें हैं बयान से लेकर रैली और संगठन के कार्यक्रम मीडिया लाइमलाइट कांग्रेसी नेता ही ले रहे है ।

Read Also : Himachal Pradesh : समोसा, मुर्गा और सियासी घमासान, आखिर बच्चों को दिए तुम कौन सा ज्ञान ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *