Business Idea – कम लागत में घर से शुरू यह शानदार बिज़नेस : 5 से 10 लाख रुपए की होगी आराम से कमाई
Business Idea – कम लागत में घर से शुरू यह शानदार बिज़नेस : आज के समय में हर एक इंसान कम लागत लगाकर जोरदार मुनाफे वाले बिज़नेस की तलाश करता है, आज हम आपको एक कम से कम लागत वाला एक बहुत ही शानदार बिज़नेस आईडिया (Business Idea) यहां बताएंगे जिससे न सिर्फ आप बिज़नेस करना सीख पाएंगे बल्कि अच्छा खासा मुनाफा भी कमा पाएंगे, इस बिज़नेस में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें लॉस मार्जिन (Loss Margin) बहुत ही कम है और आपको आने वाले समय में इस बिज़नेस से अच्छी खासी डिमांड (Demand) भी मिलने वाली है
हैलो रीडर्स (Readers) आप गांव में रहते हो या शहर में रहते हो, बिज़नेस करके अच्छा खासा पैसा बनाने के लिए सबसे पहले आपके दिमाग में यही प्रश्न खड़ा होता है, आखिर कौन सा बिज़नेस करे जिससे सही तरीके से घर में ही शुरू कर सके और शुरुआत में मशीन की भी बिलकुल जरूरत न पड़े, तो आपके सवाल का उत्तर और व्यवधान को दूर करने के लिए हम एक जबरदस्त और हटके या फिर आप कह सकते हो कि बिलकुल नया बिज़नेस आईडिया (Business Idea) से रूबरू करवाने जा रहे है, लेकिन आपको एक चीज ध्यान में रखनी है कि इस बिज़नेस को शुरू करके आपको हार नहीं माननी है और प्रोडक्ट की पैकेजिंग से लेकर सेल्स और मार्केटिँग के टिप्स को भी फॉलो करना है जिससे आपकी कमाई एक सही पैमाने पर बनी रहेगी.
Business Idea : हवन सामग्री का बिज़नेस
जी हां दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको हवन सामग्री घर पर ही कम से कम लागत में बनाकर महीने के पांच से दस लाख रुपये कमाने का पूरा तरीक़ा स्टेप बाय स्टेप बताएंगे और यदि अगर आपको इस बिज़नेस शुरू करने से रिलेटेड कोई भी प्रश्न दिमाग में आता है तो आप आर्टिकल के सबसे नीचे कंमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न हम तक पहुंचा सकते है, जिसे अगले 24 घंटे में हम उत्तर दे देंगे.
हवन सामग्री बनाने की विधि
सबसे पहले आपको एक मोटा व साफ़ सफ़ेद कपड़ा लेकर उसमे टूटा हुए नारियल, गाय के गोबर का कंडा, कपूर व आम की लकड़ी को बांधकर हथौड़ी या सिल पत्थर के माध्यम से महीन कर ले फिर उस महीन हवन सामग्री को निकालकर एक स्वच्छ बड़े बर्तन में निकाले और उसमे लाल कलर के सिन्दूर को डाले और महीन हवन सामग्री में अच्छी तरह से दोनों हाथों के द्वारा मिक्स कर ले, और अंत में पूजा-पाठ की सुगंध वाले इत्र को हवन सामग्री में मिक्स कर ले, जिससे घर बैठे आपकी हवन सामग्री आसानी से तैयार हो जाएगी.
हवन सामग्री की पैकेजिंग
आपने कितनी भी अच्छी सुगन्धित हवन सामग्री क्यों न बना ली हो, लेकिन आपका बिज़नेस तब तक ग्रो नहीं करेगा जब तक आप शानदार ब्रांड पैकेजिंग नहीं करते हो, तो पैकेजिंग के लिए आपको Indiamart प्लेटफॉर्म से या किसी भी अच्छे पैकेजिंग करने वाले से 2 रुपये की अपने ब्रांड की शानदार पन्नी बनवाकर हवन सामग्री को पैक करके तैयार करना है, जिससे आपकी हवन सामग्री को बनाने की कुल लागत 5 रुपये हो जाएगी.
हवन सामग्री के लिए सेल्स एंड मार्केटिंग कैसे करे
दोस्तों एक बात ध्यान रखिये, किसी भी प्रोडक्ट की सेल्स व मार्केटिंग के लिए ब्रांड की पैकेजिंग और प्रोडक्ट की क्वालिटी सबसे महत्वपूर्ण होती है आपको छोटी पन्नी में 5 रुपये की 50 ग्राम हवन सामग्री और 10 रुपये की पन्नी में 100 ग्राम हवन सामग्री के पैकेट के 50-50 सैम्पल्स लेकर अपने शहर या कसबे की प्रोडक्ट मार्केटिंग कंपनी के पास जाकर उनसे मार्जिन की बात कर लेनी है, जिसके अंतर्गत 5 रुपये की 50 ग्राम हवन सामग्री में एक रुपये का मार्जिन देकर उसे 4 रुपये में सप्लाई करवानी है व 10 रुपये की पन्नी में 100 ग्राम हवन सामग्री के पैकेट को 2 रुपये का मार्जिन देकर उसे 8 रुपये में सप्लाई करवानी है, साथ ही आपको अपने गांव व क्षेत्र के व्होलसेलर से भी मार्जिन को कम करवाकर सप्लाई करवानी है|, जिससे आपको हर 5 रुपये की 50 ग्राम हवन सामग्री में 2 रुपये का प्रॉफिट होगा और हर 10 रुपये की पन्नी वाले 100 ग्राम हवन सामग्री के पैकेट से 6 रूपए का प्रॉफिट होगा.
हवन सामग्री के बिज़नेस के लिए ऐसे करे टूटा हुए नारियल का कलेक्शन
दोस्तों आपको रोज हजारो की संख्या में फ्री में टूटे हुए नारियल के टुकड़े अपने क्षेत्र/गांव के आसपास के मंदिरो, पवित्र पूजा स्थलों और पवित्र नदियों व तालाबों में मिल जायेंगे जिन्हे आपको आसानी से कलेक्ट करके लाना होगा, साथ ही आपको अपने क्षेत्र/गांव के आसपास के मंदिरो में पुजारियों की सहायता से नारियल फोड़कर छिलका फेकनी की थैली या बाल्टी भी रखवा जिससे लोग नारियल को फोड़कर टुकड़े को सीधे उस थैली या बाल्टी में डालेंगे जिससे आपका टूटा हुए नारियल का कलेक्शन के साथ ही बिज़नेस की आमदनी भी बढ़ेगी.
धीरे-धीरे हवन सामग्री का बिज़नेस क्यों पकड़ रहा रफ़्तार
दोस्तों शिवमहापुराण के आगमन से भक्तो में बढ़ती श्रद्धा और सालभर चलने वाले हिन्दू धर्मो के त्योहारों और पूजा-पाठ से हवन सामग्री का बिज़नेस बहुत तेजी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही सेल्स चैनल्स पर रफ़्तार पकड़ रहा है और मार्किट में अभी तक कोई बड़ा प्लेयर इस बिज़नेस में न होने से यह बिज़नेस अभी अच्छा खासा ग्रो कर सकता है और आप लागत को और कम करके महीने का आराम से 5 से 10 लाख रुपये हवन सामग्री बेचकर कमा सकते है.