राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर और राजा का बाग़ द बूटीक होटल के बीच हुए समझौता ज्ञापन ( एम ओ यू ) से छात्रों के लिए खुलेगी नईसंभावनाएं

0

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के बी.वाॅक हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म विभाग के छात्रों को होटल में ऑन द जाॅब दिया जाएगा प्रशिक्षण

प्रशिक्षण के साथ मिलेंगे रोजगार के अवसर
प्रशिक्षण के साथ मिलेंगे रोजगार के अवसर

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर और राजा का बाग़ द बूटीक होटल के बीच हुए समझौता ज्ञापन ( एम ओ यू ) से छात्रों के लिए नई संभावनाएं खुलेंगी। इस समझौते के तहत, महाविद्यालय के बी.वाॅक हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म विभाग के छात्रों को होटल में ऑन द जाॅब प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे उन्हे प्रशिक्षण के साथ रोजगार के अवसर मिलेंगे।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर, प्रोफेसर संजय कुमार जसरोटिया और वी. वाक् के हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. सोहन कुमार ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के निदेशक मंडल के सदस्य एवं राजा का बाग़: द बूटीक होटल के प्रबंध निदेशक अम्बर महाजन ने बताया कि छात्रों को अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्हें हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की इकाइयों में नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

यह समझौता न केवल छात्रों के लिए बल्कि हिमाचल प्रदेश के पर्यटन उद्योग के लिए भी फायदेमंद होगा। इससे पर्यटन उद्योग में कुशल और प्रशिक्षित युवाओं की कमी दूर होगी और पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

राजकीय आर्य महाविद्यालय में यह कोर्स 2017 में शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया था और तब से यह छात्रों को हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म उद्योग में सफल कैरियर बनाने के लिए तैयार कर रहा है। इस कोर्स में छात्रों को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे वे उद्योग में अपने कौशल का उपयोग कर सकें। इस समझौते से छात्रों को अब और भी बेहतर अवसर मिलेंगे और वह हिमाचल प्रदेश के पर्यटन उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान कर सकेंगे।

दूसरे और तीसरे साल के बच्चे इन होटलों में ट्रेनिंग पर जा रहें हैं।

  1. होटल वैस्ट वैस्टर्न प्लस जालन्धर – 23 लड़के
  1. होटल सरोवर पोर्टिको जालंधर – 17 लड़के 5 लड़कियां

पहले साल के बच्चे धर्मशाला में अलग अलग होटलों में ट्रेनिंग पर जा रहें हैं।

  1. होटल स्काई भागसू – 5 लड़के 5 लड़कियां
  2. होटल रोजवुड ईन – 3 लड़के 3 लड़कियां
  3. होटल नड्डी माउंट व्यू – 3 लड़कियां
  4. होटल नड्डी हिल – 4 लड़के
  5. अनुपम रिजॉर्ट – 4 लड़के
  6. होटल कमल रेजिडेंसी – 3 लड़के
  7. इंद्रप्रस्थ रिजॉर्ट – 5 लड़कियां
  8. होटल हिमगिरि – 3 लड़के

Read Also : समुद्र में बढ़ी भारतीय नौसेना की ताकत: INS ‘तुशील’ का अनावरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *